Home छत्तीसगढ़ वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 10 लाख करोड़ का GDP करने का रखा...

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 10 लाख करोड़ का GDP करने का रखा लक्ष्य, कहा- 10 आधार स्तंभ से नापेंगे विकास की रफ्तार…

7

विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण शुरू किया. उन्‍होंने कविता अंधेरे के बीच उजाला लाइन पढ़कर बजट भाषण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा, हमें खजाना खाली मिला और फिर भी हम उजाला लेकर आए हैं. साय सरकार के सुशासन का सूर्योदय हो गया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने छत्तीसगढ़ की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने के लक्ष्य की बात भी कही.

10 लाख करोड़ छत्‍तीसगढ़ का जीडीपी करने का लक्ष्य

वित्‍त मंत्री ने कहा, 2047 अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट विकास के लिए जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे. 2028 तक 10 लाख करोड़ प्रदेश का जीडीपी करने का लक्ष्य होगा. उन्‍होंने कहा, हमने बनाया हम ही सवारेंगे. 5 वर्ष में जीडीपी की रफ्तार दोगुनी करेंगे. इसके लिए हमने 10 आधार स्तंभ तैयार किया है. इसके आधार पर हम विकास की रफ्तार नापेंगे. बजट में जीडीपी दोगुनी करने पर जोर होगा.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आगे कहा, यह बजट गरीब , युवा , अन्नदाता और नारी (ज्ञान) की समृद्धि के साथ पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरना विकास को प्रोत्साहित करने और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here