Home छत्तीसगढ़ आईजी-एसपी की कॉन्फ्रेंस बैठक लेंगे सीएम साय, विभिन्न जिलों के दौरे पर...

आईजी-एसपी की कॉन्फ्रेंस बैठक लेंगे सीएम साय, विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम साव

37

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को पुलिस विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे 10.15 बजे नए पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां से 12.20 बजे जशपुर के लिए रवाना होंगे. जशपुर के कांसाबेल जिला में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम और सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके अलावा जशपुर में कई स्थानीय कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

सीएम लेंगे पुलिस अधिकारियों की बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पुलिस अफसरों की बैठक लेंगे. डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी बैठक में शमिल होंगे. सीएम रेंज आईजी और सभी जिलों के एसपी की कॉन्फ्रेंस बैठक लेंगे. जिसमें नशा और बढ़ते अपराध पर रोकथाम के निर्देश दिए जा सकते हैं. ये बैठक रायपुर पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई है.

विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री अरुण साव शनिवार को दुर्ग, लोरमी, मुंगेली और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here