जिला गठन की चौथी वर्षगांठ पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अरपा महोत्सव का आयोजन किया गया. पेंड्रा स्थित मल्टीपरपज स्कूल में आयोजित इस समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए. वहीं इस खास मौके पर उन्होनें 35.26 करोड़ की लागत के 70 विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
अरपा महोत्सव के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिला वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य की जनता की ओर से जिला स्थापना की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को प्रकृति ने बहुत आर्शिवाद दिया है. अरपा यहां की जीवन दायिनी नदी है. यदि अरपा नहीं होती तो बिलासपुर वासियों को पेयजल नहीं मिलता. इस नदी से किसानों को सिंचाई सुविधा मिल रही है. यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं है। यहां के वनोपज से आदिवासियों का जीवन निर्भर है.
विकास की रौशनी घर-घर तक पहुंचे
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विकास धरातल पर उतरनी चाहिए, हमारा प्रयास है कि हम विकास की रौशनी घर-घर तक पहुंचाएं. उन्होने जिले वासियों की बहुप्रतिक्षीत मांग एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पेण्ड्रा बायपास की स्वीकृति एक माह के भीतर दिलाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की स्वीकृति दिलानेे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 50 बेड करने, मलनिया डेम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, आदिशक्ति दुर्गा मंदिर के विकास के लिए 25 लाख रूपए देने, राजमेरगढ़ को विश्व स्तरीय हिल स्टेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को पर्यटन जिले के रूप में पहचान दिलाने के लिए पूरी कोशिश करने की भी बात कही.
अरपा महोत्सव के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 35 करोड 26 लाख 62 हजार रुपए की लागत के 70 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इनमें 8 करोड़ 90 लाख 91 हजार रूपए की लागत के 50 लोकार्पण और 26 करोड़ 35 लाख 71 हजार रूपए की लागत के 20 भूमिपूजन के कार्य शामिल है. समारोह में इको पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों कि सुविधा के लिए श्रम विभाग की योजना के तहत 6 पर्यटन समितियों को ई-रिक्शा प्रदान किया गया.
अरपा महोत्सव में वनमंडलाधिकारी शशि कुमार, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे.