छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है. यहां के जगरगुंडा थाने से नक्सलियों ने 4 लोगों को अगवा कर लिया है. अगवा लोगों में तीन मजदूर एक ठेकेदार शामिल है. नक्सली ठेकेदार की जेसीबी भी साथ ले गए हैं. बताया जाता है कि यह ठेकेदार नल जल मिशन योजना पर काम कर रहा था. यह घटना जगरगुंडा के सुदूर इलाके में 11 जनवरी को घटी. इस घटना के बाद मजदूरों के परिजन परेशान हो रहे हैं. उन्होंने नक्सलियों ने उनके घरवालों को लौटाने की अपील की है. गौरतलब है कि ये गांव जगरगुंडा थानाक्षेत्र के सिंगराम का है. यह इलाका घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है. यह बीजापुर व सुकमा का सरहदी इलाका है. यहां नक्सली जो चाहते हैं वो करते हैं.
बता दें, सुकमा में नक्सली लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने 30 जनवरी को भी सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया था. इस गोलीबारी में 3 जवान शहीद हो गए थे, जबकि, 14 जवान घायल थे. घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया था. दरअसल, 30 जनवरी को कोबरा और एसटीएफ ने नक्सलियों के कोर इलाके में दस्तक दी थी. उनकी दस्तक होते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. नक्सली नहीं चाहते थे कि सुरक्षाबल इस इलाके में कैंप स्थापित करें. जिस जगह मुठभेड़ हुई वो वही जगह थी जहां अप्रैल 2021 में जवानों पर नक्सलियों ने हमला बोला था. इस हमले में 22 जवान शहीद हुए थे.