Home छत्तीसगढ़ CG में लापरवाहों पर एक्शन : 3 साल से ज्यादा समय से...

CG में लापरवाहों पर एक्शन : 3 साल से ज्यादा समय से स्कूल नहीं आ रहे 20 शिक्षक और कर्मचारी

40

कलेक्टर अवनीश शरण ने लंबे समय से गायब 20 शिक्षकों को सेवा समाप्ति नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. समय सीमा की पिछली बैठक के दौरान कलेक्टर ने डीईओ से नदारत शिक्षकों की सूची पेश करने को कहा था. सोमवार को सूची पेश की गई, जिसके बाद कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं.

स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न शालाओं से 20 शिक्षक और कर्मचारी लम्बे समय से बिना किसी पूर्व सचना के स्कूल से अनधिकृत रूप से नदारद हैं. मामले में पिछले बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने ऐसे शिक्षकों की सूची पेश करने को कहा था. जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को बैठक के दौरान बताया कि 20 शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य पर अनुपस्थित है.

स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न शालाओं से 20 शिक्षक और कर्मचारी लम्बे समय से स्कूल से अनधिकृत रूप से नदारद हैं. इनमें 13 शिक्षकों की गैरहाजिरी 3 साल से अधिक अवधि की और 7 शिक्षक एवं कर्मचारी 3 साल से कम अवधि से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने आज टीएल की बैठक में जिला कलेक्टर को उनके निर्देशों के अनुरूप नदारद शिक्षकों की सूची सौंप दी. कलेक्टर अवनीश शरण ने तीन साल से अधिक अवधि से गायब शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. तीन साल से कम अवधि वाले कर्मियों को भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है. इनमें से कुछ शिक्षक तो दस-दस, ग्यारह-ग्यारह साल से बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं. इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here