Home राष्ट्रीय PM मोदी UAE की यात्रा पर हुए रवाना, कहा- मैं अपने भाई...

PM मोदी UAE की यात्रा पर हुए रवाना, कहा- मैं अपने भाई शेख से मिलने को उत्सुक हूं

4

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी मंगलवार से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. यूएई की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ विभिन्न विषयों पर वार्ता करेंगे और अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी. यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद को भाई कहकर संबोधित किया और कहा कि वह उनसे मिलने को उत्सुक हैं. तो चलिए पीएम मोदी के यूएई दौरे से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट.

यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘अगले दो दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और कतर का दौरा करूंगा, जिससे इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे. पद संभालने के बाद से यूएई की मेरी सातवीं यात्रा होगी, जो यह दर्शाता है कि हम मजबूत भारत-यूएई मित्रता को कितनी प्राथमिकता देते हैं. मैं अपने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं. मुझे संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने का सम्मान मिलेगा. मैं अबू धाबी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा. मैं वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में भी बोलूंगा और दुबई में राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलूंगा. ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here