Home छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन को लेकर भूपेश बघेल का केंद्र पर निशाना, 3100 रुपये...

किसान आंदोलन को लेकर भूपेश बघेल का केंद्र पर निशाना, 3100 रुपये धान की कीमत दिए जाने की मांग

30

किसान संगठन मंगलवार को दिल्ली कूच करने के लिए पंजाब से निकले थे. लेकिन अंबाला के शंभू बॉर्डर पर उन्हें रोक लिया गया. उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और कई किसानों को गिरफ्तार भी किया गया. जिसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस किसानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी को लगातार घेर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

‘छतीसगढ़ कांग्रेस की सरकार ने कर दिखाया था’
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने 5 साल पहले छतीसगढ़ के किसानों को 2500 रुपए देने का वादा किया था. हमने पूरे 5 साल तक किसानों को इस योजना का लाभ दिया बल्कि 2500 से बढ़ाकर रुपए भी कर दिया. दवाब में आकर भारतीय जनता पार्टी ने 3100 रुपए की घोषणा की. जब छत्तीसगढ़ में 3100 रुपए की कीमत दी जा सकती है तो देश के किसानों को MSP की गारंटी क्यों नहीं मिलनी चाहिए? इसके लिए आंदोलन की जरूरत क्यों पड़ रही है? छतीसगढ़ कांग्रेस की सरकार ने कर दिखाया है. जब भारतीय जनता पार्टी एक राज्य में 3100 रुपए देने की घोषणा की है और बजट में शामिल किया है. तो यहां अगर धान की कीमत 3100 दी जा सकती है तो पूरे देश को क्यों नहीं दी जा सकती.

‘किसानों को धान की कीमत 3100 रुपए दिए जाने की मांग’
भूपेश बघेल ने कहा यदि किसान आंदोलन कर रहे है तो उनको हमारा पूरा समर्थन है. पूरे देश के किसानों को 3100 रुपए धान की कीमत मिलनी चाहिए. इसके साथ ही अन्य फसलों पर भी समर्थन मूल्य मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कल राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा की है कि और भी बाकी सभी उत्पादों की हम MSP पर खरीदी करेंगे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी हमेशा विफल रही है. इसपर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छतीसगढ़ तो इसका उदाहरण है 2500 बोला गया था लेकिन एमएसपी मूल्य बढ़ाकर 2640 दिया गया, एमएसपी शुरू करने का काम ही कांग्रेस पार्टी ने किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here