सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिये सख्त कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग खुलेआम मनमानी कर रहे हैं. जिनके काम को देख कर लगता है कि शायद इन्हें किसी का डर ही नहीं है. धमतरी के जबर्रा गांव से ऐसी ही एक मामला सामने आया है. यहां एक पुल है जो पिछले तीन साल से अब तक बन नहीं पाया है. बना भी तो पहली बारिश ने निर्माण की पोल खोल कर रख दी.
जबर्रा वैसे तो धमतरी जिले में आता है. लेकिन ये धमतरी के मुकाबले गरियाबंद से ज्यादा नजदीक है. जबर्रा को गरियाबंद से जोड़ने वाली सड़क पर बेंदरा नाला पर 2020-21 में एक पुल बनाया गया था. जिसकी गुणवत्ता इतनी घटिया थी कि ये पहली बरसात में ही बह गया. आज तीन साल से ये अधूरा टूटा हुआ पुल जस का तस पड़ा हुआ है. आज भी ये पुल गारंटी पीरियड में है. लिहाजा ठेकेदार की लीगल लाईबिलिटी है कि वो इसे दोबारा बनाए. जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो ठेकेदार से गारंटी का पालन करवाएं. जन प्रतिनिधियो की नैतिक जिम्मेदारी है कि जनहित और जन समस्या से जुड़े सरकारी पैसे से बने इस पुल को ठीक करवाएं. लेकिन हालात साफ दिख रहे हैं. कोई भी अपना काम नहीं कर रहा है.
दूसरी तरफ तीन साल में गांव वालों ने लगातार इस भ्रष्टाचार की शिकायत की है. जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी तक कई चक्कर लगा चुके हैं. इस शिकायत बाजी में गांव वालों के 50 से 60 हजार रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं. लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ठेकेदार को बचाने की कोशिश हो रही है?