Home छत्तीसगढ़ CG में लगातार हो रहा शिकार : वन अमले ने शिकारियों से...

CG में लगातार हो रहा शिकार : वन अमले ने शिकारियों से जब्त किया कच्चा मांस, पिछले 20 दिनों में 3 सांभर का हो चुका है शिकार

25

रेंगाखार वनपरिक्षेत्र के सरईपतेरा और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अकलपुरा गांव के 3 कुख्यात शिकारी को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. कान्हा के बफर जोन में पिछले 20 दिनों में अब तक 3 सांभर का शिकार हो चुका है. मामले में वन अमले ने मास्टरमाइंड सहित तीन शिकारी को दबोच लिया है.

टीम ने आरोपियों 11 किलो से ज्यादा कच्चा मांस जब्त किया है. साथ ही शिकार के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को भी जब्त किया गया है. वहीं गिरोह के द्वारा अब तक 60 से ज्यादा वन्यजीव का का शिकार कर चुके हैं. गिरोह के 5 अन्य सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

कवर्धा डीएफओ चुड़ामणि और कान्हा टाईगर रिजर्व के फील्ड डायेरक्टर की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. टीम ने इस मामले में प्रभु सिंह ,सोनसिंह सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई रेंगाखार वन परिक्षेत्र में की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here