Home छत्तीसगढ़ रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द

19

अगर आप रेलवे के जरिए कहीं यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार सफर पर निकलने से पहले पूरी खबर पढ़ लें, क्योंकि बिलासपुर रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के गुदमा-आमगांव सेक्शन से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में दुर्ग से गोंदिया, रायगढ़ से गोंदिया, इतवारी से गोंदिया, बिलासपुर से इतवारी, टाटानगर से इतवारी जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. वहीं कई गाड़ियों के रूट भी बदल दिए गए हैं. दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अगर्डर लॉन्चिंग और अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का काम किया जाना है, जिसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्सन के साथ कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है.

रेलवे के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग और अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का कार्य किया जाना है. ये कार्य 24, 25 फरवरी और 06, 07 मार्च को किया जाना है। जिसके चलते इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

फरवरी से मार्च के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  • 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  • 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  • 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  • 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया-गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  • 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.
  • 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 25 फरवरी और 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 05 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 24 फरवरी और 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग-गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला जाएगा मार्ग

24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है. ये ट्रेन बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से चलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here