मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राज्य अतिथि गृह पहुना में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई दी. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्त वार्ता) अमित कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, बसवराजू एस, राहुल भगत, रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह उपस्थित रहे.
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने 60वें जन्मदिन के अवसर गृह निवास बगिया के कार्यक्रम में 11 बजे पहुंचेंगे. 11:05 को शासकीय अनुसूचित जनजातीय बालक आश्रम के भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वे स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे. साथ ही स्कूली बच्चों को भोज भी कराएंगे. 11:40 से 3:55 तक अपने बगिया निवास पर जन्मउत्सव पर सत्यनारायण कथा सुनेंगे.