कार्य में लापरवाही बरतने पर सचिव सुरेंद्र राम भगत पर गाज गिरी है. जानकारी के अनुसार, PM आवास, महतारी वंदन, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित थे. मामला सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने निलंबन की कार्रवाई की है.
बता दें कि PM आवास, महतारी वंदन, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक रखी गई थी, जिसमें सचिव बिना बताए अनुपस्थित थे. जिसकी वजह से कार्यों के प्रगति की समीक्षा नहीं हो पाई. जिसके बाद उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई.