Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश, गरज चमक के साथ अंधड़...

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश, गरज चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की संभावना

12

द्रोणिका और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव होने लगा है. अगले चौबीस घंटे में बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. बादलों के असर से रायपुर समेत अन्य शहर में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक नीचे लुढ़क चुका है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में पेंड्रा, चारामा सहित बस्तर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे और हवा की गति अधिक होने की वजह से ठंड का अहसास हुआ.

बादल होने की वजह से रायपुर का तापमान कम हुआ है. अनुमान है कि अगले दो दिन राज्य के मौसम में बादल बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि जैसा बदलाव भी नजर आने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से बिलासपुर संभाग के साथ उससे लगे रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए भी इस तरह की चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार को बारिश का प्रभाव सरगुजा और बिलासपुर क्षेत्र में होने के आसार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here