Home छत्तीसगढ़ कार्य की धीमी प्रगति और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बिफरे कलेक्टर

कार्य की धीमी प्रगति और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बिफरे कलेक्टर

51

उन्होंने सभी विकासखण्डों में आयुष्मान कार्ड के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से कार्ड के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विकासखण्ड पथरिया में आयुष्मान कार्ड के नोडल और शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी अजय नाथ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

इन योजनाओं की भी समीक्षा की

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में भी जिला उद्योग महाप्रबंधक और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. विश्वकर्मा योजना के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जनपद पंचायत पथरिया के सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को शिविर लगाकर विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवश्यक प्रगति लाने तथा पंचायत और नगरीय निकाय के आधार पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें. कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बिजली विभाग के ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश

कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दरअसल, जिले में अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रशासन सख्त है. इसके बावजूद अवैध प्लाटिंग को लेकर शिकायत प्रशासन के समक्ष लगातार आ रही है. यही वजह है कि कलेक्टर ने इसको गंभीरता से लिया. कलेक्टर ने ग्राम संगवाकापा में जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर बिजली विभाग के ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here