उन्होंने सभी विकासखण्डों में आयुष्मान कार्ड के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से कार्ड के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विकासखण्ड पथरिया में आयुष्मान कार्ड के नोडल और शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी अजय नाथ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
इन योजनाओं की भी समीक्षा की
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में भी जिला उद्योग महाप्रबंधक और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. विश्वकर्मा योजना के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जनपद पंचायत पथरिया के सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को शिविर लगाकर विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवश्यक प्रगति लाने तथा पंचायत और नगरीय निकाय के आधार पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें. कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बिजली विभाग के ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश
कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दरअसल, जिले में अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रशासन सख्त है. इसके बावजूद अवैध प्लाटिंग को लेकर शिकायत प्रशासन के समक्ष लगातार आ रही है. यही वजह है कि कलेक्टर ने इसको गंभीरता से लिया. कलेक्टर ने ग्राम संगवाकापा में जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर बिजली विभाग के ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.