कल से मार्च महीना शुरू होने जा रहा है. अगर आपको भी मार्च महीने में बैंक संबंधी काम हैं, तो जल्दी निपटा लें, क्योंकि RBI ने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में मुताबिक, मार्च महीने में 14 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों एवं क्षेत्रीय बैंकों की शाखाएं आरबीआई द्वारा आधिकारिक तौर पर अधिसूचित छुट्टियों पर बंद रहेंगी.
जांजगीर चांपा में SBI बैंक, PNB, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक इन सभी बैंकों के ब्रांच हैं. इसमें रोजाना करोड़ों रुपए की लेन देन होती है. बैंक आम लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. वहीं मार्च महीना लेखा जोखा, बही खाते का अंतिम महीना माना जाता है. इस महीने में और ज्यादा काम बड़ जाते हैं. यदि आपको मार्च के महीने में बैंक में किसी जरूरी काम को पूरा करना है तो इस पूरे महीने की हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.
मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद
इस मार्च महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टियों की सूची में साप्ताहिक अवकाश में रविवार भी शामिल है. ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं है. बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और होने वाले आयोजनों पर निर्भर करती हैं. ऐसे में किसी को बैंक से संबंधित कोई जरूरी कामकाज है तो समय रहते पूरा कर लीजिए. ऐसे भी अभी सभी बैंकों में महतारी वंदन योजना के कारण बैंक अकाउंट को आधार से डीबीटी कराने के लिए बैंक में लोगों और महिलाओं की आजकल लंबी-लंबी लाइन लग रही है.
मार्च में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद….
1 मार्च, शुक्रवारःचापचर कुट त्यौहार के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
3 मार्च, रविवार: सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
8 मार्च, शुक्रवारः महाशिवरात्रि शुभ अवसर पर विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
9 मार्च, दूसरा शनिवारः दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
10 मार्च, रविवारःसभी राज्यों मेंबैंक बंद रहेंगे.
17 मार्च, रविवारः सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
22 मार्च, शुक्रवारः बिहार दिवस के अवसर पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
23 मार्च, चौथा शनिवारःदूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
24 मार्च, रविवारः सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
25 मार्च, सोमवारः होली के अवसर पर कई राज्यों में बैंक के अवकाश रहेंगे.
26 मार्च, मंगलवारः याओसांग त्यौहार के कारण उड़ीसा,मणिपुर, मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
28 मार्च, गुरुवारः मौंडी गुरुवार के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
29 मार्च, शुक्रवारः गुड फ्राइडे के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
31 मार्च, रविवारः सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
परेशानियों से ऐसे बचें
बैंक की छुट्टी होने के बावजूद अगर आपको भी बैंक संबंधी काम करने है तो आप नेट बैंकिंग एवं यूपीआई से भी बैंक का काम कर सकते हैं. अगर आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग यूनो बैंक की सुविधा है तो आप घर बैठे बैंक के काम कर सकते हैं.