छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा शुरू है. ये परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. छात्रों को सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक ये परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा के लिए प्रदेश में 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6 लाख 6 हजार 578 छात्रों ने पंजीयन कराया है. 12वीं में 2 लाख 61 हजार 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. जब्कि, 10वीं में 3 लाख 45 हजार 543 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. 10वीं क्लास की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी. इस परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने के लिए उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है. सभी जिलों ने कलेक्टरों ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. विकासखंड स्तर पर शिक्षा अधिकारी और सहायक शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगे. असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करेगा.
मुंगेली जिले में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 64 परीक्षा केंद्रों में तैयारी की गई है. यहां 12वीं में 8176 तो वहीं 10वीं में 11 हजार 718 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यहां नकल रोकने के लिए 4 उड़नदस्ते दल भी बनाए गए हैं. जिला प्रशासन ने अचानकमार टाइगर रिजर्व के छपरवा गांव में परीक्षा केंद्र बनाया है. वनांचल के बच्चों को दूर नहीं जाना होगा. इसी तरह बिलासपुर में 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं में 16 हजार 589, 12वीं में 22 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहले दिन छात्र हिंदी विषय का पर्चा हल करेंगे. बोर्ड के निर्देश पर सभी केन्द्रों पर मेडिकल किट समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.
रायगढ़ में भी विशेष तैयारी
परीक्षा को लेकर रायगढ़ जिला शिक्षा विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा के निरिक्षण के लिए जिला स्तरीय उड़नदस्ता टीमों का भी गठन किया गया है. रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस वर्ष कक्षा दसवीं में लगभग 13243 विद्यार्थी शामिल होंगे. जब्कि, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 9876 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे. बस्तर में 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 6800 छात्र शामिल होंगे. जिले के 5 नए सेंटर भी बनाए गए हैं. नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर 3 और ब्लाक स्तर पर 1-1 उड़नदस्ता टीमों को तैनात किया गया है.