सूरजपुर (वीएनएस)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बसदेई की ओर से वैक्सीनेशन का आयोजन रखा गया, जिसमें शासन प्रशासन के निर्देश पर व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन पर आज निर्धारित दिनांक को यह कार्यक्रम रखा गया था, इसमें समस्त 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन लगाया गया, साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग टीकाकरण लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया, साथ ही यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित रासेयो के स्वयंसेवक ब्लू ब्रिगेड की ओर से पूर्ण रूप से आवश्यक सहयोग पहुंचा कर इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भागीदारी सहभागिता निभाया के साथ मुख्य रुप से डॉ मीना सोनी, रामचंद्र प्रसाद सोनी प्राचार्य, अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी, राम सिंह राठौर, नंदकिशोर साहू, सच्चिदानंद कुशवाहा, राजकुमारी, अनिल कुशवाहा, चंद्रिका, प्रकाश, नीलिमा कुशवाहा, गायत्री सोनी, विनोद कुमार सोनी, विजेंद्र कुमार उपाध्याय, राम प्रकाश त्रिपाठी, अनीता त्रिपाठी, वीणा प्रसाद, रिजवाना परवीन, लीना खलखो, रूपनारायण गुप्ता, दिनेश सोनी, सद्दाम हुसैन, राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लू ब्रिगेड प्रियंका राजवाड़े, रानी राजवाड़े, स्वाति चैधरी, ज्योति राजवाड़े, ट्विंकल राजवाड़े, बबीता सारथी, दुर्गावती राजवाड़े ने अपना अहम भूमिका निभाकर वैक्सीनेशन के कार्य को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।