12वीं की छात्रा दीपिका जायसवाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसमें लिखा है कि पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष की ओर से हिंदी के पेपर में पर्सनली रूप नकल कराया गया है. इससे मानसिक रूप से मैं विचलित हो गई और परीक्षा ठीक से नहीं दे पाई. इसलिए किसी भी सक्षम अधिकारी के सामने मुझे पुनः परीक्षा दिलाने की अनुमति दें.
इस मामले में जिला सिक्षा अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है. प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम मामले की जांच में जुट गई है. डीईओ जीआर चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रा की शिकायत पर अभी मैं मामले की जांच के लिए संबंधित स्कूल में आया हुआ हूं. जांच के बाद ही मामले में कुछ कह पाऊंगा.
वहीं छात्रा के इस गंभीर आरोप के बाद शिक्षा विभाग भी कटघरे में है. इसके अलावा उड़न दस्ता की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अब छात्रा के आरोप के कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.