लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही भाजपा में लोकसभा चुनाव के कार्ययोजना दृष्टिकोण से मैराथन बैठकें प्रारंभ हो गई है. भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, महामंत्री, संगठन पवन साय ने महामंत्री, संभाग प्रभारियों, चुनाव प्रबंधन समिति से लोकसभा की सभी 11 सीटों पर विजय प्राप्त करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर मैराथन बैठक कर विस्तार से चर्चा की.
वहीं मंगलवार यानी 5 मार्च को सुबह भाजपा मीडिया विभाग, सोशल मीडिया, चुनाव संचालन समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, सभी 11 लोकसभा प्रत्याशी, मंत्री गण और अन्य प्रबंधन समितियों की अलग-अलग बैठके होगी.