Home नारायणपुर राज्यपाल ने कृषि महाविद्यालय खाद्य प्रसंस्करण व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यों की...

राज्यपाल ने कृषि महाविद्यालय खाद्य प्रसंस्करण व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यों की सराहना की

22

नारायणपुर (वीएनएस)। 1 जनवरी 2022 को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में राष्ट्रीय कृषि शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छत्तीसगढ़ कृषि शिक्षा प्रणाली विषय पर आयोजित कार्यशाला के अवसर पर कृषि प्रदर्शनी में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर के स्टॉल का अनुसुईया उइके राज्यपाल छत्तीसगढ़ व कुलाधिपति महोदया की ओर से अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. रत्ना नशीने की ओर से राज्यपाल महोदया को महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों में शैक्षणिक गतिविधियों, खाद्य प्रसंस्करण व राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वछता अभियान, कोरोना वैक्सनैशन में सहयोग, पोषण अभियान, कोरोना प्रोटोकॉल जागरूकता और 10 हजार से जायदा मास्क वितरण, शासन की योजनाओ की जानकारी और लाभ जन जन तक पंहुचा कर व आबूझमाड़ में किए जा रहे सामाजिक और कृषि कार्यों के बारे में विस्तृत की जानकारी दी गई। महामहिम की ओर से महाविद्यालय के खाद्य प्रसंस्करण व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यों पर प्रशंसा व्यक्त की गई तथा अधिष्ठता को बधाई भी दी। आबूझमाड़ क्षेत्र में लोगों तक सामाजिक जागरूकता और कृषि तकनीकी के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने के लिए कहा गया।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर के साथ ही पंडित रविशंकर विश्वविधालय कुलपति डॉ के एल वर्मा इस अवसर पर दाऊ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर, महात्मा गांधी उद्यानिकी व वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.एस. कुरील, पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. के.एल. वर्मा, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम.के वर्मा, छत्तीसगढ़ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. चन्द्राकर मैट्स युनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. के.पी. यादव तथा आई.आई.आई.टी. व आई.आई.एम. के निदेशक आनंद मिश्रा व वल्लरी चंद्राकर, सदस्य प्रबंध मंडल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा अवलोकन किया गया, जिनके द्वारा कार्यों की प्रशंसा की गई। कृषि प्रदर्शनी में कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर स्टॉल अवलोकन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. आर.के. बाजपेयी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जी.के. श्रीवास्तव सहित अनेक कृषि वैज्ञानिक की ओर से अवलोकन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here