Home रायगढ़ टीकाकरण को लेकर बच्चे रहे उत्साहित, 71 केंद्रों में उमड़ी किशोरों की...

टीकाकरण को लेकर बच्चे रहे उत्साहित, 71 केंद्रों में उमड़ी किशोरों की भीड़

25
टीकाकरण को लेकर बच्चे रहे उत्साहित, 71 केंद्रों में उमड़ी किशोरों की भीड़
टीकाकरण को लेकर बच्चे रहे उत्साहित, 71 केंद्रों में उमड़ी किशोरों की भीड़
रायगढ़ (वीएनएस)। नए साल का पहला सोमवार 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए पूरे जिले में 71 केद्रों में कोवैक्सीन की पहली डोज लग रही थी। ज्यादातर बच्चे अद्धवार्षिक परीक्षा व टर्म परीक्षा देने के बाद कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे थे। इसलिए बच्चों में टीकाकरण का ग्राफ दोपहर तीन बजे के बाद बढ़ा।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया किकिशोरों के वर्ग में टीकाकरण की शुरुआत बहुत अच्छी रही। लोग पहले दिन से ही अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्र ला रहे थे। लोगों से ज्यादा तो बच्चे उत्साहित हैं। आशा है कि हम बड़े वर्ग की तरह बच्चों के वर्ग में टीकाकरण में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।‘ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया “पहले दिन का रूझान हमारी आशा के अनुरूप रहा। 71 टीकाकरण केंद्रों में 6100 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 3000 से अधिक हमने दोपहर तक प्राप्त कर लिया था। बावजूद इसके कि बच्चे दोपहर 2 बच्चे तक परीक्षा में व्यस्त थे। टीकाकरण ने दोपहर बाद रफ्तार पकड़ी और हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ चले। दो दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल-स्कूल जाकर पात्र बच्चों को टीका लगाएगी। चक्रधर नगर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का समूह दोपहर 2 बजे के बाद जतन केंद्र पहुंचा और सभी ने बारी-बारी से अपना रजिस्ट्रेशन करावाया। अपनी बारी आने पर कोवैक्सीन का पहला डोज भी लगवा रहे थे। छात्र एक दूसरे से हंसी ठिठोली करते और मनोबल भी बढ़ाते, देखते ही देखते उन्हें वैक्सीन लग भी जा रहा था। 18 साल की पल्लवी चौहान जो कक्षा 11वीं की छात्रा हैं ने बताया कि उसका मन तो सुबह से ही वैक्सीन लगवाने का था, लेकिन इस समय बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है,जिसे देने के बाद ही वह अपनी सहेलियों के साथ टीका केंद्र आईं। इसी तरह इनके साथ आई 17 साल की अनिशा प्रजा जो 12 वीं आर्टस की छात्रा हैं कहती हैं ”वैक्सीन को लेकर मेरे मन में थोड़ा सा भी संदेह नहीं था। हमारे शिक्षक हमे लगातार बारी आने पर वैक्सीन लेने की बात बता रहे थे। अब हमारी बारी है और हम स्वस्फूर्त टीका लगवा रहे हैं।टीकाकरण केंद्र जतन के प्रभारी डॉ. मनीष नायक ने बताया “जतन केंद्र में दो महीने बाद वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। सुबह ठंड की वजह से बच्चों की आमद कम थी लेकिन समय बीतने के साथ-साथ इतने बच्चे आ गए कि हमने तैयारी और तेजी से की। दोपहर 2 बजे खुद कलेक्टर भीम सिंह स्वास्थ्य अमले के साथ यहां जांच करने आए। वह यहां व्यवस्था देखकर खुश हुए और टीकाकृत बच्चों से बात भी की।“डॉ नायक ने बताया कि मितानिन भी बच्चों को टीका केंद्र ला रहीं थी। जतन केंद्र चक्रधर नगर क्षेत्र के मध्य में आता है इसलिए यहां लोगों की भीड़ ज्यादा होती है।
एक सप्ताह से उत्साहित थी बच्ची नलवा स्टील प्लांट के कर्मी अजय पटेल अपनी 15 साल की बेटी मुस्कान पटेल को लेकर वैक्सीन सेंटर आए थे। वह वेटिंग रूम के बाहर बैठकर बेटी के सकुशल होने की जानकारी घर में दे रहे थे। उन्होंने बताया कोविड वैक्सीन को लेकर बेटी एक सप्ताह से उत्साहित थी और आज सुबह जल्दी नहाकर तैयार हो गई कि सबसे पहले वैक्सीन ही लगवाएगी।`हमने उसे नाश्ता करवाया और सबसे पहले उसे वैक्सीन लगवाया। वैक्सीन लगने के बाद बेटी को कुछ नहीं हुआ। लोग अफवाहों पर न जाएं जल्द से जल्द अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाएं।‘’मुस्कान कहती है कि वैक्सीन की सुई कब लगी कब निकली पता ही नहीं चला। “आधे घंटे वेटिंग रूम में बैठने के बाद ही मैं अपने पापा के साथ घर जा रही हूं। मैंने अपनी फोटो भी खिचवाई है जिससे अपने दोस्तों को प्रोत्साहित कर सकूं। ‘’कोरोना वायरस से लड़ने की इम्युनिटी मिलीकक्षा 11वीं ओपी जिंदल स्कूल की छात्रा श्रुति अग्रवाल बताती हैं “स्कूल खुला था और अब बंद भी हो गया। संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर फिर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर कोरोना वायरस के खिलाफ एम्युनिटी पाना है। वैक्सीन के लिए मेरे मा-पिता बीते एक साल से इंतजार कर रहे थे। यह पूरी तरह से सुरक्षित है मुझे किसी प्रकार का दर्द नहीं हुआ और जितना देर नर्स मैम ने कहा था उतनी देर बैठी थी।“श्रुति के पिता  सदर बाजार निवासी-व्यापारी अशोक अग्रवाल कहते हैं कि उन्होंने कोविड टीके का दोनों डोज बहुत पहले ही लगवा लिया है। कोविड टीके के लिए अपने आसपास के लोगों को प्रोत्साहित करने का काम भी किया। उन्होंने सरकार से दरख्वास्त की कि नवजात बच्चे से लेकर 14 साल तक बच्चों के लिए भी कोविड वैक्सीन तैयार करे ताकि सभी लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here