Home छत्तीसगढ़ विभिन्न विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन एवं शिलान्यास

विभिन्न विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन एवं शिलान्यास

19

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज मानस मंच लोरमी में 5848.99 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने 2414.35 लाख रूपए की लागत से मुंगेली-लोरमी सड़क मार्ग मजबूतीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने 459.28 लाख रूपए की लागत से बिठलदह से नवापारा सड़क, 654.30 लाख रूपए की लागत से ग्राम कंतेली-सूरजपुरा-डिंडौरी-कोयलारी सड़क मार्ग, 770.96 लाख रूपए की लागत से ग्राम डुमरहा से मेघापारा नहर होकर पहुंच मार्ग, 183.56 लाख रूपए की लागत से खैरवार-बघमार-अमलडीही सड़क मार्ग, 203.27 लाख रूपए की लागत से डी-1 नहर से पठारीकापा सड़क मार्ग, 371.75 लाख रूपए की लागत से सेमरचुवा-नवागांव से बटहा सड़क मार्ग, 137.60 लाख रूपए की लागत से अखरार से श्मसान घाट सड़क मार्ग, 199.71 लाख रूपए की लागत से तिलकपुर से झलरी सड़क मार्ग और 454.21 लाख रूपए की लागत से पुलिया सहित सरईपतेरा-हरदीबांध-उरईकछार सड़क मार्ग का शिलान्यास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here