उप मुख्यमंत्री श्री साव ने पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 प्रतिभागियों को विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में दुधारू गाय वर्ग से चमन राजपूत ने प्रथम, शेषनारायण ने द्वितीय तथा किशन राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भैंस वर्ग से गणेश राजपूत ने प्रथम, गोरखा यादव ने द्वितीय व उपेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान, संकर बछिया वर्ग से मुकेश राजपूत ने प्रथम, मोहित साहू ने द्वितीय व अशोक केंवट ने तृतीय, स्वच्छ बछड़ा वर्ग से कृष्ण कुमार साहू ने प्रथम, सालिकराम ने द्वितीय व होरीलाल ध्रुव ने तृतीय और बैल जोड़ी में रवि कुमार प्रथम, दिनेश राठौर ने द्वितीय तथा सेवाराम साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. आर. एम त्रिपाठी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों का योगदान रहा।