Home छत्तीसगढ़ विकासखण्ड लोरमी के 25 ग्रामों में होगी निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति

विकासखण्ड लोरमी के 25 ग्रामों में होगी निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति

62

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अखरार में 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र में अतिरिक्त 3.15 एम.व्ही.ए. पाॅवर ट्रांसफार्मर का किया लोकार्पण*

उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने 12 मार्च को विकासखण्ड लोरमी के ग्राम अखरार में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र में 62 लाख रूपये की लागत से अतिरिक्त 3.15 एम.व्ही.ए. पाॅवर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। उन्होने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे ग्राम अखरार व आस-पास के 25 गांवों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन द्वारा जनहितैषी कार्यो के साथ अधोसंरचना विकास के कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। विकासकार्यो के लिए राशि की कमी नही होगी।
विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र अखरार में 01 नग 3.15 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज कर दिया गया है, जिससे अखरार, सरिसताल, कांसेरी, कांसरा, उरईकछार, घनाघाट, हरदी, दरवाजा, कारीडोंगरी, मोहापानी, तिलकपुर, फौजधारकांपा, झलरी, धनियाटोली, जरहापारा, बांकल, बोकराकछार, संचेडी, रामोनगर, मुनीबाबा, बाबाडोंगरी, हरदीबांधा, डोंगरिया एवं डोंगरी सहित कुल 25 ग्रामों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा उच्च वोल्टेज की प्राप्ति होगी। उन्होने बताया कि विधानसभा लोरमी अंतर्गत ग्राम नवलपुर एवं नवरंगपुर में 02 नए सबस्टेशन स्थापना का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री तोखन साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here