Home छत्तीसगढ़ सोमवार शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, पीसीसी...

सोमवार शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जताई संभावना…

16

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने 5 सीटों पर प्रत्याशी के चयन को लेकर कहा. अभी सभी वरिष्ठ नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो रहे हैं. कल CEC की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों पर फिर से चर्चा होगी. कल शाम तक लिस्ट जारी हो सकती है.

कांग्रेस की अभी तक दूसरी सूची जारी नहीं होने पर भाजपा के डर होने वाले तंज पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा हमारे 6 प्रत्याशियों के नाम देखकर ही बौखला गई है, इसलिए व्यक्तिगत हमले पर पहुंच गई है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दे पर बात नहीं करते, तो इससे आप समझ सकते हैं कि भाजपा किस तरह डरी हुई है. आने वाले समय में हमारे जो पांच प्रत्याशियों के नाम घोषित होने वाले हैं, वह भी बेहतर और जबरदस्त रहेंगे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामनाएं देता हूं. लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व में इस समय नए बदलाव के साथ देश में नई सरकार बनेगी. किसान, युवा, महिलाओं में नई क्रांति आएगी.

लोकसभा के चुनाव के पहले बागी नेताओं पर कांग्रेस के नरम नजर आने के सवाल पर पीसीसी चीफ ने कहा कि अनुशासन के खिलाफ यदि कोई जाता है, तो पार्टी उन पर कार्यवाही करती है. यदि कोई पश्चाताप कर लेता है, और चुनाव को देखते हुए
पार्टी उनका उपयोग करेगी. साथ ही यदि कई बचें होंगे तो उन्हें भी मौका देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here