छत्तीसगढ़ का मौसम बदल गया है. शनिवार को दंतेवाड़ा, कबीरधाम सहित कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश हुई. वहीं, राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में दिन में तेज धूप के बाद दिन ढलते ही ठंडी व तेज हवा चली. मौसम केंद्र ने रविवार को गरज-चमक के साथ अंधड़, बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. शनिवार को आसमान पर 40 फीसदी तक बादल थे. अधिकतम तापमान रायपुर में 35.8, माना में 35.5, बिलासपुर में 35.6, पेण्ड्रारोड में 34.2, अंबिकापुर में 34.4, जगदलपुर में 31.1, दुर्ग में 35.2 और राजनांदगांव में 37 डिग्री सेल्सियस था.
सर्वाधिक तापमान तिल्दा में 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस था. मौसम केंद्र रायपुर के मुताबिक प्रदेश में नमी आ रही है. शनिवार को दंतेवाड़ा में 2 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. कबीरधाम में हल्की वर्षा हुई है. शनिवार को राजधानी में देर शाम मौसम करवट लेने लगा. बादल घने हो गए और तेज हवा चली. अनुमान है कि अगले तीन दिन तापमान में गिरावट बनी रहेगी साथ ही अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक कमी आने की संभावना है…