राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. लगातार वारदात को अंजमा देकर पुलिस कौ चुनौती दे रहे हैं. आज फिर राजधानी में राह चलते बुजुर्ग से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. शातिर लुटेरे बुजुर्ग से मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है. प्रार्थी जागेश्वर प्रसाद तिवारी ने मौदहापारा थाने में मामले की शिकायत की है. बता दें कि आज ही पुलिस ने राजधानी में चेन स्नेचिंग और वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इधर आज एक और बुजुर्ग से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है.