Home छत्तीसगढ़ एलपीजी सिलेंडर चोरी मामले में ओड़िशा के तीन आरोपी गिरफ्तार

एलपीजी सिलेंडर चोरी मामले में ओड़िशा के तीन आरोपी गिरफ्तार

20

ग्राम तारापुर के गैस गोदाम से 110 नग एलपीजी सिलेंडर चोरी मामले में कोतरारोड पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी 2024 को थाना कोतरारोड़ में एचपी गैस गोदाम के संचालक यशवंत राज सिंह ने 10 से 16 जनवरी के बीच उनके ग्राम तारापुर गैस गोदाम से 110 नग एलपीजी गैस सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी कीमत 3,51,320 रुपए बताया जा रहा.

पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी कर रही थी. इसी दरमियान कोतरारोड़ पुलिस को उक्त चोरी में संबलपुर ओड़िसा के आशीष सिंह, डेनियल मुंडा केरकेट्टा, देवशीष सेनापति द्वारा चोरी किए जाने की जानकारी मिली. आरोपियों को 15 जनवरी को थाना आंताबिरा जिला बरगढ़ पुलिस ने चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर जिला जेल बरगढ़ दाखिल किया था.
कोतरारोड़ पुलिस को जानकारी प्राप्त होने पर ग्राम न्यायालय आंताबिरा में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट जारी कर रायगढ़ लाया गया, जिनकी फॉर्मल गिरफ्तारी की गई. शातिर आरोपी (1) आशीष सिंह पिता शरद सिंह उम्र 24 साल बराईपाली थाना औरापाली जिला संबलपुर ओडिशा, डेनियल मुंडा केरकेट्टा पिता सुनाउ मुंडा 27 साल निवासी माझीपाली थाना सासोन जिला संबलपुर ओडिशा, देवशीष सेनापति पिता कैलाश सेनापति उम्र 26 साल ग्राम सोनापाली थाना धनुपाली जिला संबलपुर ओडिशा के खिलाफ 19 चोरी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज होने की जानकारी मिली है. ये चारपहिया में 110 नग एचपी गैस को चोरी कर ले गये थे. थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक करूणेश राय एवं हमराह स्टाफ की आरोपियों की पतासाजी में अहम भूमिका रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here