Home बालोद कलेक्टर ने जानचौपाल में सुनी 41 आमजनों की समस्याएं

कलेक्टर ने जानचौपाल में सुनी 41 आमजनों की समस्याएं

25

बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जानचौपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के 41 आमजनों की समस्याओं तथा शिकायतों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनचौपाल कार्यक्रम में ग्राम बरबसपुर की लक्ष्मी बाई ने राशन कार्ड बनाने, ग्राम दिघवाड़ी के गुमान सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि दिलाने, ग्राम बोहारा के लोभान राम ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम सम्बलपुर के भोजराम ने फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, ग्राम पंचायत भैंसबोड़ के सरपंच ने सड़क से विद्युत पोल हटाने, ग्राम चंदनबिरही के ललित कुमार ने ई-रिक्शा दिलाने, ग्राम जोगीभाट की नीलम बाई ने गरीबी रेखा श्रेणी का राशन कार्ड बनाने, ग्राम अर्जुनी टिकरी की ललिता बाई ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम दुपचेरा के डामनलाल ने कृत्रिम अंग हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम पसौद के भारत लाल ने फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, ग्राम पसौद के रामकुमार ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम मनकी की जोहनी बाई ने सोलर पंप सुधार कराने, ग्राम बकलीटोला के रामाराम और दरियाव सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि दिलाने, ग्राम बेलमांड के प्रकाश ने श्रवण यंत्र दिलाने, ग्राम धोबनी के झुमुकलाल ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने, ग्राम ढाबाडीह की अन्नू ने आर्थिक सहायता दिलाने और ग्राम जमरूवा के गोवर्धन व सुकालू राम ने निराश्रित पेंशन दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को सौंपे। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन कलेक्टर महोबे को सौंपे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. बालोद जी.डी. वाहिले, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम. गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here