लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए रोहराकला, परसदा सहित विभिन्न ग्रामों में दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के महाविद्यालयों में वाद-विवाद, निबंध लेखन, रैली, नुक्कड़-नाटक, चित्रकला, स्लोगन, गायन, क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के साथ मनरेगा कार्यस्थल सहित विभिन्न स्थलों में मतदाताओं को शपथ दिलाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।