बेलतरा में विकास कार्यों के लिये लगातार सक्रिय विधायक सुशांत शुक्ला के अनुरोध पर केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अधोसंरचना योजना के तहत खेलो इंडिया स्कीम के तहत बेलतरा क्षेत्र मे खेलों के विकास के लिये मोपका बॉयपास में रवि रिसार्ट के पास 7 करोड़ 50 लाख की लागत से मल्टीपरपज हॉल निर्माण किये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है. जिसमें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मोपका क्षेत्र के लिये सौगात है.
विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार मूलभूत विकास कार्यों के लिए प्रयास जारी है. इसी क्रम में जिस पर अनुराग ठाकुर ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र को खेल सुविधा की सौगात दी है. विधायक की पहल पर पूर्व में खेल सुविधाओं के विस्तार के तहत बहतराई खेल परिसर में लगभग 10 करोड़ पचास लाख के कार्य एवं जिला खेल परिसर सीरत रोड पर लगभग 3 करोड़ के कार्य स्वीकृत कराये हैं. उनकी यही प्रतिबद्धता क्षेत्र को खोल सुविधाओं को विकसित करने के संकल्प के साथ पूर्ण होगी.
पिछले कुछ वर्षों में पूर्वाग्रह और भेदभाव का शिकार रहा और इन्हीं कारणों से विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखने दी गई थी. क्षेत्र के वासी साढ़े चार सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस गए थे. विधायक बनने के बाद सुशांत शुक्ला ने नए वार्डो में सघन दौरा कर नागरिकों को समस्याओं से निजात दिलाने और विकास कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद विधायक के द्वारा कार्यों की सूची बनाकर विभिन्न माध्यमों से अलग अलग विभागो को भेजा गया. व्यापक राजनैतिक संपर्क का लाभ क्षेत्रीय विधायक को मिल रहा है. बेलतरा के निवासियों एवं खिलाड़ियों ने केंद्रीय मंत्री का इतनी बड़ी सौगात देने के लिए आभार जताया है.