भिलाई (वीएनएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार को फिर हादसा हो गया है। सिंटरिंग प्लांट 03 में कन्वेयर गैलरी में बेल्ट क्रमांक 112 में शटडाउन लेकर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था इस दौरान अचानक आग भड़क गई। आग की लपटें तेज होने के कारण वहां निरीक्षण गये सिंटरिंग प्लांट के जनरल मैनेजर प्रणब कुमार लगभग 20 प्रतिशत झुलस गए। उन्हें तत्काल सेक्टर 9 पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां अभी उनकी हालत ठीक है। आग लगने की जानकारी मिलते ही वहां दमकल पहुंच गया और दमकल के और वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। बेल्ट मरम्मत कार्य में था, इसलिए उत्पादन में कोई असर नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर को करीब 12.40 बजे हुआ। उस दौरान सभी कर्मचारी काम कर रहे थे। प्लांट में मेंटेनेंस का काम किया जा रहा था। हादसे के बाद प्रणब कुमार को पहले प्लांट के भीतर स्थित मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहां से उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।