नक्सलियों और पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है. मुठभेड़ बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 1 पुरूष माओवादी का शव बरामद किया गया है. इसके अलावा 1 नग बीजीएल राइफल, भारी मात्रा में बीजीएल सेल और अन्य नक्सल सामग्री भी जब्त किया है.
बता दें कि 31 मार्च को जिला सुकमा और तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स और 208 कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी. अभियान के दौरान 1 अप्रैल को सुबह लगभग 7:20 बजे तेंलगाना के सीमावर्ती ग्राम पेसेलपाड़ और दोरामंगू के मध्य जंगल में पहाड़ी में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, 208 कोबरा और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक नक्सली मारा गया.
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी है.