00 जिले में पहले दिन 9 हजार से अधिक किशोरों ने लगवाया सुरक्षा का टीका
00 बच्चों ने बिना डरे स्वयं आगे आकर लगवाया टिका
कोरिया (वीएनएस)। कलेक्टर धावड़े के मार्गदर्शन में कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में आज से 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। जिले के कुल 186 शासकीय व निजी विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं में पढऩे वाले बच्चों के टीकाकरण के लिए सुबह से ही टीकाकरण दल स्कूलों में पहुंचे। 39 हजार 645 को लक्षित कर टीकाकरण किया जा रहा है।
कोविड 19 के बढ़ते मामलों से सुरक्षा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन और कोविड टीकाकरण ही उपाय है। सभी विकासखंडों में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य अमला सुबह से ही पूरी तैयारी के साथ जुटा रहा। जिले के 186 विद्यालयों में टिकाकरण के लिए बनाई गई टीमों ने बच्चों को सुरक्षा का टीका लगाया। इस दौरान बच्चों में टीकाकरण के लिए उत्साह देखने को मिला व अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से बिना डरे टीकाकरण के लिए स्वयं आगे आए।
00 पहले दिन 9 हजार से अधिक किशोरों का हुआ टिकाकरण
जिले में पहले ही दिन 9 हजार 35 किशोरों ने टिकाकरण करवाया। विकासखंड बैकुंठपुर में 2 हजार 20, विकासखंड भरतपुर में 891, विकासखंड खडग़वां में 2 हजार 472, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में 2 हजार 70, विकासखंड सोनहत में 992 व चिरमिरी में 590 टीके लगाए गए।