Home छत्तीसगढ़ सीएम साय राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल,उपमुख्यमंत्री साव 3 जिलों...

सीएम साय राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल,उपमुख्यमंत्री साव 3 जिलों के दौरे पर

19

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साय 10:30 बजे जैनम मानस भवन पहुंचेंगे. यहां जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होंगे. 3:30 बजे रायपुर के कर्मा धाम में आयोजित मां कर्मा जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद सीएम साय 4:30 वापस अपने निवास लौटेंगे.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव का दौरा कार्यक्रम

उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज रायपुर, बालोद, कवर्धा, मुंगेली जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे रायपुर के मां कर्मा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. 11:45 तेलघानी नाका चौक में शोभायात्रा में शामिल होंगे. 12:30 बजे बालोद जिला के लिए रवाना होंगे. दल्ली राजहरा में आयोजित मां कर्मा जयंती महोत्सव और सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे कवर्धा जिले में मां कर्मा माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंग. उसके बाद रात 8:30 बजे मुंगेली जिले के कृष्ण लीला कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री देर रात 11:30 बजे राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे.

एआईसीसी सचिव डॉ चंदन यादव लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे

एआईसीसी सचिव डॉ चंदन यादव आज अलग-अलग बैठक लेंगे. रायपुर और राजनांदगांव लोकसभा में चुनावी रणनीति के लिए चंदन यादव के नेतृत्व में बैठक होगी. जिसमें रायपुर में लोकसभा वार रूम की बैठक में शामिल होंगे. वहीं राजनांदगांव में केंद्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. साथ ही चन्दन यादव महालक्ष्मी नारी न्याय योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here