Home छत्तीसगढ़ सीएम साय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल, भूपेश बघेल करेंगे जनसंपर्क, दीपक...

सीएम साय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल, भूपेश बघेल करेंगे जनसंपर्क, दीपक बैज अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल, आज बच्चों को करियर गाइडेंस के लिए विशेषज्ञ देंगे सलाह

7

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जशपुर प्रवास का आज दूसरा दिन है. सीएम साय आज पत्थलगांव विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को जीत दिलाने कार्यकर्ताओं को चार्ज करेंगे. उसके बाद 3:35 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल करेंगे जनसंपर्क

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल का प्रचार अभियान जोरों से जारी है. वहीं भूपेश बघेल आज राजनांदगांव शहर में जनसंपर्क करेंगे. लोगों से भेंट मुलाकात कर लोगों की मन की बात जानेंगे. राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है लोकसभा के प्रत्याशी

पीसीसी चीफ दीपक बैज करेंगे जनसंपर्क और सभा

PCC चीफ दीपक बैज आज महासमुंद जिले के दौरे पर रहने वाले हैं. यहां दीपक बैज महासमुंद लोकसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष में प्रचार करेंगे. महासमुंद नगर में जनसंपर्क और सभा में शामिल होंगे. इस दौरान तुमगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही दीपक बैज मालीडीह में भी जनसंपर्क करेंगे.

करियर गाइडेंस का रायपुर में आयोजन

करियर गाइडेंस के लिए बच्चों को एक्सपर्ट्स राय देंगे. 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आज स्पेशल वर्कशॉप का आयोजन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. शिक्षा उत्सव वर्कशॉप में बच्चों को निशुल्क करियर गाइडेंस मिलेगा. इस कार्यक्रम में 50 से अधिक कोर्स, करियर ऑप्शन के बारे में नामी विशेषज्ञ जानकारी देंगे. वर्कशॉप दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. जिसमें CBSE और ICSE बोर्ड के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. यह कार्यक्रम तिलक भारत फाउंडेशन की ओर से आयोजन किया जा रहा है. इस उत्सव में शामिल होने वाले बच्चों को जुकेशन और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए 20 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा. इसके लिए 8878910118 नंबर पर नाम, स्ट्रीम, स्कूल भेजकर फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here