Home छत्तीसगढ़ पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

7

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न मतदान दलों को अभिकर्ता की नियुक्ति व मॉक पोल के संबंध में दी गई जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में आयोजित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि लोरमी, मुंगेली एवं बिल्हा विधानसभा के 659 मतदान केन्द्रों में मतदान होना है, इसके लिए विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके ने कहा कि लोकसभा बिलासपुर के लिए 07 मई को मतदान तिथि निर्धारित है। सभी अधिकारी-कर्मचारी इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। ताकि हमारा निर्वाचन कार्य व्यवस्थित, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके। विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर गणेश राम साहू एवं शशि प्रभासोनी ने मतदान दलों को मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति करना, मॉक पोल करना, मत पत्रलेखा 17 सी भरना वीवीपीएटी से बैटरी पावर पैक बाहर निकालना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। संयुक्त कलेक्टर श्री रामटेके द्वारा सामूहिक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी प्रशिक्षार्थियों को शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम श्री गिरधारी लाल यादव, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय सोनी, मोहन उपाध्याय डॉ. आईपी यादव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here