भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आज समापन कार्यक्रम बिलासपुर लोकसभा के लोरमी में संपन्न हुआ. जहां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में भाजपा नेताओं के ने जोश भरने का काम किया है इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव ने केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने पूरी ताकत के सांथ काम करने की अपील की. साथ ही डिप्टी सीएम साव ने बिलासपुर लोकसभा सीट ऐतिहासिक वोट से जीतने का दावा भी किया है.
बता दें कि इस कार्यक्रम में बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहले, सुशांत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने माहौल बनाते हुए कार्यकर्ताओ को चार्ज किया. वही इस दौरान बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी उत्साह है, इस बार भी बिलासपुर लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज करेंगे.