Home छत्तीसगढ़ आप भी बनना चाहते हैं MBBS डॉक्टर…तो कम समय में NEET की...

आप भी बनना चाहते हैं MBBS डॉक्टर…तो कम समय में NEET की ऐसे करें तैयारी,

10

अच्छे और बेहतर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर डॉक्टर बनने का सपना संजोए रखने वालों के लिए नीट की परीक्षा बेहद ही महत्वपूर्ण होती है. दरअसल, डॉक्टर बनना एक रिस्पेक्टफुल और रिस्पांसिबल प्रोफेशन है. डॉक्टर बनने के लिए NEET परीक्षा पास करना जरूरी है. ऐसे में नीट परीक्षा के उम्मीदवारों को हमेशा मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए. नीट 2024 की परीक्षा आगामी 5 मई को आयोजित होने वाली है. परीक्षा को अब महज एक महीने से भी कम का समय बचा हैं. आखिरी महीने में नीट 2024 प्रेपरेशन की सबसे अच्छी रिवीजन रणनीति बनाने के लिए मार्गदर्शन की बेहद आवश्यकता है. ऐसे में हम आपको एक्सपर्ट द्वारा दिए गए टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपको सफलता पाने में मदद करेगा.
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि नई नई चीजें एक्सप्लोर करने की बजाय जिस टॉपिक को पढ़ चुके हैं, उन टॉपिक तो अच्छे से सेल्फ स्टडी करते हुए उसके डिपली में चला जाना चाहिए. मान लीजिए अगर 10 चैप्टर है और आपने 7 चैप्टर पढ़े हैं तो 8, 9 और 10 वां चैप्टर पढ़ने की बजाय उन 7 चैप्टर्स को और अच्छे से पढ़ना चाहिए. नए चैप्टर्स के चक्कर में पुराने चैप्टर्स की तैयारी प्रभावित हो सकती है. अगर कोई स्टूडेंट पूरे साल से तैयारी कर रहा है तो वह चैप्टर्स को समझ कर ही तैयारी कर रहा होता है यानी किस किस टॉपिक में क्या क्या पढ़ना है यह सब पहले से ही तय किया जा चुका होता है.

प्रतिदिन की पढ़ाई की प्लानिंग
NEET की परीक्षा को अब ज्यादा समय नहीं बचे हैं ऐसे में बच्चों को पेन पेपर की सहायता से लिस्ट बनाकर चैप्टर को बांट लेना चाहिए. प्रतिदिन की पढ़ाई की प्लानिंग कर खुद एनालिसिस करना चाहिए. खुद को टारगेट देकर पूरा करने से हमे अंदर से खुशी और मोटिवेशन मिलती है. स्पोर्ट के साथ बच्चा और स्पीड से कामयाबी की ओर आगे बढ़ता जाएगा और नीट का पेपर जरूर निकलेगा. पेपर टप बिल्कुल भी नहीं आता है हर एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स कहते हैं कि पेपर आसान था लेकिन पढ़ने में कमी हो गई. परीक्षा के अंतिम समय में बच्चों को जिम्मेदारी और सीरियस होकर पढ़ना चाहिए. हमारे इम्पेक्ट एकेडमी में सवालों को हल करने शॉर्टकट और ट्रिक भी बताई जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here