Home छत्तीसगढ़ आंबेडकर को याद कर अमित शाह ने आरक्षण पर दिया बड़ा बयान,...

आंबेडकर को याद कर अमित शाह ने आरक्षण पर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस पर बोला हमला

5

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अंबेडकर जयंती पर संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीति में है, तब तक आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे.

शाह ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरागढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर तीन वर्ष में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा.

शाह ने कहा कि आज (रविवार) आंबेडकर जयंती है पूरा देश हमारे संविधान के निर्माता आंबेडकर जी को याद कर रहा है. उनका योगदान इस देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी, गरीबों के लिए है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

शाह ने कहा, ‘मैंने टीवी पर देखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि मोदी संविधान बदल देंगे और उनके दूसरे नेता कहते हैं कि मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे. मैं छत्तीसगढ़ की जनता से कहने आया हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है तब तक आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे. आरक्षण चाहे आदिवासियों का हो, दलितों का हो या पिछड़े समाज का हो भाजपा ना आरक्षण खत्म करेगी और अगर कांग्रेस खत्म करना चाहे तो उसको भी खत्म नहीं करने देंगी. यह लोग झूठ का व्यापार करते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here