पुलिस ने रायपुर और महासमुंद जिले के अलग-अलग स्थानों से दर्जनभर से ज्यादा बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह चोर आदतन अपराधी है. वह इससे पहले भी वाहन चोरी के कई प्रकरणों में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोप के कब्जे से चोरी की सभी 13 बाइक बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपये बताई जा रही है.
बता दें कि थाना गंज और एंटी क्राईम एंड cyber यूनिट के हत्थे चढ़े इस शातिर चोर का नाम दिनेश देवदास (उम्र 24 साल) पिता भागीरथी देवदास है जो रायपुर के डी.डी.नगर का रहने वला है. उसके खिलाफ रायपुर और बलौदाबाजार के अलग-अलग थानों में दोपहिया वाहन चोरी सहित आर्म्स एक्ट और मारपीट के 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें वह जेल भी जा चुका है.
पुलिस के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से लगातार दोपहिया वाहन चोरी की शिकायत सामने आ रही थी. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राईम एंड cyber यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अज्ञात चोरों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इसी कड़ी में पुलिस लगातार मुखबीर और पेट्रोलिंग के माध्यम से चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. इस दैरान उन्हें जानकारी मिली की गंजपारा देशी शराब भठ्ठी के पास एक युवक दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दिनेश से जब दोपहिया के बारे में पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा. इस दौरान जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश देवदास की निशानदेही पर रायपुर सहित महासमुंद के अलग-अलग स्थानों से कुल 13 नग दोपहिया वाहन बरामद किया है जिनकी जानकारी आप नीचे देख सकते है.
इस कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. संतोष सिन्हा, टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक ठाकुर तथा थाना गंज से प्र.आर. प्रेम वर्मा, राजेश निषाद, आर. कमर आलम एवं सौरभ यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.