Home छत्तीसगढ़ अयोध्या के लिए एक साथ निकले 1008 राम भक्त, सब कुछ मिलेगा...

अयोध्या के लिए एक साथ निकले 1008 राम भक्त, सब कुछ मिलेगा फ्री

3

17 अप्रैल को ramnavmi है. इस दिन पूरे देश दुनिया में राम भक्तों में खासा उत्साह रहता है. तो वहीं इस साल रामनवमी और भव्य होने वाली है. वजह ये है कि अयोध्या में अब रामलला विराजमान हो चुके हैं. तो इस अवसर पर देश दुनिया से राम भक्त अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे हैं. तो वहीं बिलासपुर के भी एक राम भक्त हैं जो इस अवसर पर 1008 लोगों को अयोध्या लेकर निकले हैं. ये सभी रामभक्त 16 अप्रैल को पुलिस ग्राउंड बिलासपुर से अयोध्या के लिए निकले. यह अंबिकापुर होते हुए प्रयागराज जाएंगे जहां संगम स्नान के बाद अयोध्या निकलेंगे. 17 अप्रैल यानी की रामनवमी के दिन यह राम भक्त श्री राम के दर्शन करेंगे.

राम भक्त ने किया आयोजन
बिलासपुर से 1008 राम भक्तों का जत्था 20 बस और 25 कार में एक साथ मंगलवार 16 अप्रैल दोपहर दो बजे पुलिस मैदान से निकला. राम जन्मभूमि तक 670 किलोमीटर की यात्रा यह लोग 15 घंटे में पूरी करेंगे. यह आयोजन फील ग्रुप के चैयरमैन व समाजसेवी प्रवीण झा के द्वारा किया गया. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान प्रवीण झा के मन में यह बात आई और उन्होंने 1008 राम भक्तों को अयोध्या दर्शन करवाने की घोषणा की थी जो वादा उन्होंने आज पूरा किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here