Home छत्तीसगढ़ सारंगढ़-बिलाईगढ़ प्रशासन की अनूठी पहल, पलायन कर गए मजदूरों को वीडियो कॉल...

सारंगढ़-बिलाईगढ़ प्रशासन की अनूठी पहल, पलायन कर गए मजदूरों को वीडियो कॉल से किया जागरूक

5

छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला प्रशासन ने ग्राम पवनी से पलायन कर गए हजारों मजदूरों को वापस बुलाने के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क किया. कलेक्टर सहित कई विभागों के कर्मचारियों ने लगभग 15 हजार से अधिक लोगों को वीडियो कॉल कर मतदान करने के लिए राजी किया. प्रशासनिक सूत्रों की माने तो पलायन कर गए मजदूरों ने वापस आने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला प्रशासन लगातार नए तरीकों से लोगों को जागरूक करने का आयोजन कर रहे हैं. इसके तहत बिलाईगढ़ के ग्राम पवनी में अनोखे तरीका से जन जागरूकता अभियान का आगाज किया गया. साथ ही जिले से पलायन कर गए 15 हजार किसान और मजदूरों को जिला प्रशासन ने वीडियो कॉल करके लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए बुलाया. इसके बाद मजदूरों ने वापस आकर मतदान करने की बात कही है.

15 हजार मजदूरों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
खास बात यह है कि जिला प्रशासन के इस अनोखे कार्यक्रम में जिले के कई शासकीय विभागों के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से भाग लिया. साथ ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से पलायन कर गए मजदूर और किसानों से वीडियो कॉल से संपर्क किया. बताया जा रहा है कि इस अभियान में जिला प्रशासन ने करीब 50 हजार पलायन कर गए मजदूरो से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है. इसमें अभी तक 15 हजार हजार पलायन कर गए मजदूरों से वीडियो कॉल में संपर्क साधने में अधिकारी सफल हो गए.

कलेक्टर ने वीडियो कॉल पर मजदूरों से की बात
कलेक्टर धर्मेश साहू ने खुद वीडियो कॉल करके पलायन कर गए मजदूरों से बात की और उन्हें लोकसभा चुनाव में वापस आकर वोट डालने की अपील की. इसके तहत दीगर प्रांतों में पलायन कर गए मजदूरों के सामने वीडियो कॉल पर जिला कलेक्टर को पाकर गदगद हो गए. गौरतलब है कि मौसम के अनुरूप खेती किसानी करने वाले हजारों ऐसे किसान होते हैं, जो फसलों की कटाई के बाद अपनी माली हालत को और दुरुस्त करने के लिए दीगर प्रांतों में कमाने चले जाते हैं. ऐसे में इन मजदूरों के चुनावी माहौल में लौट आने से लोकसभा चुनाव पर इसका असर पड़ सकता है.

लोकसभा चुनाव के इस महायज्ञ में मतदाता जागरूकता अभियान में बिहान स्व सहायता समूह की महिलाओं से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामि हुए. साथ ही ग्राम पंचायत सचिव, मनरेगा के तहत काम कराने वाले कर्मचारी इस अभियान में जुड़ कर जिला प्रशासन के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया. इस कार्यक्रम को बिलाईगढ़ से महज पांच किलोमीटर दूर ग्राम पवनी के हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here