सुकमा (वीएनएस)। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in पर 27 सितम्बर से 26 अक्टूबर 2021 तक आमंत्रित की गई थी। अभिभावकों को दस्तावेज अपलोड करने में हो रही परेशानी एवं अभ्यर्थियों के अधिक से अधिक प्रतिभागिता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की तिथि को 25 नवम्बर 2021 तक वृद्धि किया गया था।