कांकेर जिले में चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से 20 अधिक कर्मचारी घायल हो गए हैं. घायलों में 6 कर्मचारियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. वहीं मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए कर्मचारियों से मिलने भानुप्रतापपुर एसडीएम अस्पताल पहुंचीं.मिली जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 400 कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे थे. इस दौरान कर्मचारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से 20 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं. 6 गंभीर रूप से घायलों कर्मचारियों को भानुप्रतापपुर अस्पताल में भर्ती किया गया. सभी का ईलाज जारी है. वहीं अन्य को प्राथमिक उपचार कर बाद छोड़ा गया. वहीं स्कूल में अंक सूची लेने गई छात्रा पर भी मधुमक्खियों ने हमला किया है.