Home राष्ट्रीय कांग्रेस ने किया लोकसभा के लिए 3 कैंडिडेट का ऐलान, आंध्र प्रदेश...

कांग्रेस ने किया लोकसभा के लिए 3 कैंडिडेट का ऐलान, आंध्र प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के लिए भी नाम तय

9

कांग्रेस ने बुधवार को आंध्र प्रदेश की तीन लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने नरसापुरम से केबीआर नायडू, राजामपेट से एसके बशीद और चित्तूर (एससी) से एम. जगपत्थी को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.

पार्टी ने चीपुरुपल्ले से आदि नारायण जम्मू, श्रुंगवारापुकोटा से गेडेला तिरूपति और विजयवाड़ा ईस्ट से पोनुगुपति नानचारय्या को टिकट दिया है. तेनाली से चंदू संबासिवुडु, बापटला से गांता अंजी बाबू, सत्तेनापल्ली से चंद्रपॉल चुक्का, कोंडापी (एससी) पसुमर्थी सुधाकर, मार्कापुरम से सईद जावेद अनवर, कुरनूल से शेख जेलानी बाशा, येम्मिगनूर से मरुमुल्ला खासीम वली और मंत्रालयम से पीएस मुरली कृष्णराजू को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here