Home राष्ट्रीय पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें हुईं जारी, क्या है आपके शहर में रेट,...

पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें हुईं जारी, क्या है आपके शहर में रेट, चेक करें

110

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 82.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 25 अप्रैल 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं.

देश में हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किये जाते हैं. 25 अप्रैल के लिए भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, 25 अप्रैल को भी देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. आइये जानते हैं महानगरों में क्या हैं ईंधन के दाम.

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

14 मार्च को कम हुए थे दाम
बता दें कि तेल मार्केटिंग कंपनियों ने मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती की थी. 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया था. हालांकि, ये राहत बहुत बड़ी नहीं है क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम अब भी बहुत अधिक हैं.

SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल की कीमत (Check Fuel Prices By SMS)

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here