Home राष्ट्रीय सलमान खान फायरिंग केस, शूटर्स के पास कहां से आई थी पिस्‍तौल?...

सलमान खान फायरिंग केस, शूटर्स के पास कहां से आई थी पिस्‍तौल? पुलिस ने 2 को दबोचा…हो सकता है बड़ा खुलासा

7

बॉलीवुड अभिनेता सलामान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने दो और युवकों को अरेस्‍ट किया है. ताजा गिरफ्तारी पंजाब से हुई है. मुंबई क्राइम ब्रांच का दावा है कि पकड़े गए दोनों युवक ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग (Salman Khan Firing Case) करने वाले आरोपियों को गन मुहैया कराई थी. दावा किया जा रहा है इन आरोपियों ने ही मुख्‍य आरोपी सागर पाल और विक्‍की गुप्ता को 40 राउड गोलियां और दो पिस्‍तौल मुहैया कराई थी.

उधर, पुलिस ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी सागर पाल और विक्‍की गुप्ता को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. क्राइम ब्रांच ने जज को बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने अपने कपडे 3 बार बदले थे और अपना हुलिया भी बदलने की कोशिश की ताकि वो पहचान में न आ सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here