Home छत्तीसगढ़ CBI और कस्टम डिपार्टमेंट की देंगे धमकी, फिर खाली कर देंगे बैंक...

CBI और कस्टम डिपार्टमेंट की देंगे धमकी, फिर खाली कर देंगे बैंक बैलेंस, कोरबा की डॉक्टर हुईं ठगी का शिकार

9

 दूसरे देश भेजे जा रहे पार्सल का जिक्र करने के साथ दिल्ली पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो का डर दिखाकर अज्ञात व्यक्ति ने कोरबा की एक जूनियर साइकैटरिस्ट को न केवल परेशान किया, बल्कि अलग-अलग किस्तों में पांच लाख की ठगी कर ली. माजरा समझ में आने पर डॉक्टर के द्वारा सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे कार्रवाई के लिए cyber पुलिस को मामला सौंप दिया है.

कोरबा शहर के खरमोर क्षेत्र में रहने वाली डॉक्टर छाया गौतम के साथ इस तरह का धोखाधड़ी हुई है. छाया गौतम जिला मेडिकल कॉलेज में बतौर जूनियर साइकैटरिस्ट डॉक्टर हैं, जिसकी रिपोर्ट कोरबा के सिविल लाइन पुलिस थाना में दर्ज की गई है. पुलिस के द्वारा आईपीसी की धारा 419, 420, 384, 468 और 471 के अंतर्गत अपराध रजिस्टर्ड किया गया है. इसमें सिम नंबर 9852758177 के धारक आरोपी के खिलाफ नामजत अपराध दर्ज किया गया है.

ऐसे बनाया ठगी का शिकार
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि किसी पार्सल को मलेशिया ब्राउन शुगर भेजने के नाम से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डॉक्टर छाया गौतम को फोन किया गया. उसमें कई तरह की बातें करने के साथ धमकी दी गई और फिर दिल्ली आने को कहा गया. पुलिस और सीबीआई का डर दिखाकर डॉ. गौतम से कई किस्तों में 547000 ले लिए गए. ब्लैकमेल और ठगी करने वाले ने छाया गौतम को वीडियो कॉल करने के साथ यह भी बताया था कि इतना सब कुछ करने के बाद उनके खाते को लीगलाइज कर दिया जाएगा और रुपए वापस कर दिए जाएंगे. मामला पुलिस की जानकारी में आने पर पीड़ित पक्ष के खाते को होल्ड कराया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here