Home छत्तीसगढ़ कोरोना बुलेटिन : राजधानी में नए मामलों का दोहरा शतक, प्रदेश में...

कोरोना बुलेटिन : राजधानी में नए मामलों का दोहरा शतक, प्रदेश में 698

57

रायपुर (वीएनएस)। राजधानी रायपुर में सोमवार को नए मामलों में दोहरा शतक लगा दिया। आज रायपुर में सर्वाधिक 222 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में कुल 698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई, वहीं 29 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1942 हो गई है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
प्रदेश में आज पाॅजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 27,646 सैंपलों की जांच हुई है।
3 जनवरी को 05 जिलों महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। बीजापुर से 01, गरियाबंद एवं बलरामपुर से 02-02, बालोद से 03, बेमेतरा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 04-04, धमतरी, बलौदाबाजार, सुकमा, कांकेर से 05-05, कोरिया से 09 कोरोना संक्रमित पाए गए।
यहां देखें किस जिले में कितने नए मामले मिले…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here